गरियाबंद

गरियाबंद जिले अंतर्गत 13 पंजीकृत निजी अस्पताल संचालित

3 क्लिनिक, 2 लैब एवं 2 डायग्नोस्टिक सेंटर पंजीकृत

जिलेवासी पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों से ही ईलाज के लिए रहे जागरूक

Track city. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा गरियाबंद जिले में नर्सिंग होम एक्ट के तहत संचालित पंजीकृत निजी चिकित्सालय एवं लैब संस्थानों की सूची जारी की गई है। इसके तहत जिले में 13 निजी चिकित्सालय, 2 लैब, 2 डायग्नोस्टिक सेंटर एवं 3 पंजीकृत क्लिनिक संचालित है। जिलेवासियों को पंजीकृत चिकित्सा संस्थान से ही स्वास्थ्य जांच एवं इलाज कराने के लिए जागरूक रहने की अपील की गई है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को आमजनों को जागरुक करने के लिए कहा है।
सीएमएचओ कार्यालय गरियाबंद से जारी सूची अनुसार जिले में मान्यता प्राप्त लाईसेंसधारी निजी अस्पताल, पंजीकृत लैब एवं डायग्नोस्टिक सेंटर अंतर्गत सतायु क्लिनिक राजापारा देवभोग, सुरक्षा एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर उपजेल रोड, जिला अस्पताल के पास गरियाबंद, देवमाता श्री हॉस्पिटल धरमगढ़ रोड देवभोग, मॉ यशोदा हॉस्पिटल बस स्टैण्ड रोड मेला ग्राउण्ड के सामने राजिम, कौर मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल राजिम, श्री हरि कृपा भवन गरियाबंद रोड राजिम, सोहम सुपर स्पेशीलिटी हॉस्पिटल प्रेम रतन मैरिज पैलेस के पास गरियाबंद रोड राजिम, लाईफ लाईन मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल फिंगेश्वर, निखिल वुड के पीछे रिंग रोड, फिंगेश्वर, डॉ बी. के. गुप्ता मेमोरियल सिटी हॉस्पिटल छुरा, सिन्हा क्लिनिक अमलीपदर, सोनी मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल पितईबंद रोड, राजिम, लक्ष्मीमाता हॉस्पिटल राजिम, श्री गणेश कल्याण हॉस्पिटल, पंडरीपानीडिह छुरा, लीलाबाई संजीवनी हॉस्पिटल कचना धुरवा कॉलेज के पास पंडरीपानी (छुरा), राजधानी लैब वाखाडिया कॉम्पेक्स हाई स्कुल रोड गरियाबंद, माईक्रोपैथोलॉजी लैबोरेट्री कांग्रेस भवन के पास तहसील रोड गरियाबंद, लाईफ केयर एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर पथर्रा रोड, राजिम, श्री जगन्नाथ मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल गुरुदेव राईस मिल के सामने पथर्रा रोड राजिम, सोमेश्वर हॉस्पिटल बॉयज स्कुल रोड गरियाबंद, श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल हरदी रोड, छुरा, सिटी हॉस्पिटल जनपद पंचायत के पीछे आई.टी.एस. कॉलेज रोड गरियाबंद शामिल है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!