महासमुंद (ट्रैक सिटी) पुलिस अधीक्षक महासमुंद आशुतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयशंकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना तुमगांव द्वारा दिनांक 09/02/2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर झलप की तरफ से मोटर सायकल क्रमांक cg 06 gl 9166 में आ रहे दो युवकों को पिरदा मोड़ के पास रोका गया जो पूछताछ में अपना नाम 1. अजय कुमार साहू पिता कूंजराम साहू आयु 24 वर्ष निवासी ग्राम जंगुला खारीयार रोड उड़ीसा एवम् 2. करण यादव पिता फगुवाराम यादव आयु 24 वर्ष निवासी ग्राम जेंजारागुंडिपाली खडियार रोड उड़ीसा बताए । गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही में तलाशी के दौरान आरोपियों के पास रखे बैग में 9 पैकेट गांजा वजनी 9.426 किलोग्राम बरामद किया गया । गांजा एवम् परिवहन में प्रयुक्त एक नग मोटर सायकल को जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय पेश कर रिमांड में जेल भेजा गया है। कार्यवाही में थाना तुमगांव में पदस्थ स उ नि नीलांबर सिंह नेताम , प्रधान आरक्षक जय प्रकाश कन्नौजे, आरक्षक गुलोचन वर्मा, घनश्याम निराला , कीर्तन सिन्हा , हरीश साहू का अहम योगदान रहा ।