कोरबा । रविवार शाम को नैला (जांजगीर-चांपा) इलाके में बनी बडी नहर के पास कुछ लोग गए हुए थे। जहां उन्होंने नहर में एक लाश देखी, पास जाकर देखने पर पता चला कि वह लड़की की लाश है । इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी, खबर मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तब पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की कोरबा की रहने वाली है। जिसका नाम प्रियंका साहू है। जो कोरबा के लक्ष्मण बन तालाब क्षेत्र में रहतीं थी। लड़की की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी।
एक दिन पहले ही दर्ज की गई थी रिपोर्ट
कोरबा में एक दिन पहले ही लड़की के पिता ने अपने पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रोज की तरह छात्रा शनिवार को भी ट्यूशन के लिए निकली थी देर शाम तक घर नहीं लौटी । इस पर परिजनों ने आसपास जांच की इसके बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला था इस पर उन्होंने कोतवाली थाने में छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।