कोरबा/ पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल कोरबा द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के निर्देशन में दिनांक 11.05.2022 को ग्राम ढेलवाडीह में चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा ने चलित थाना के आयोजन में उपस्थित ग्रामिणो को यातायात के नियमो का पालन करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, टोना जादू, अंध विश्वास को नही मानने किसी भी प्रकार की गांव में दुर्घटना होने पर, जेवरात चमकाने के बहाने ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रखने, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध एवं सायबर काइम संबंधित अपराध घटित होने एवं गांव में कोई संदेही व्यक्ति आता है तो पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा , संबंधित थाना एवं डायल 112 को सूचना देने की समझाईश दिये एवं जन प्रतिनिधियों व ग्राम वासियों का मोबाईल नंबर प्राप्त किये। यह
चलित थाना जनता के हित में समय समय पर आयोजित किया जाते रहेंगा तथा जनता की समस्याओं को सुना जायेगा।