Korba

ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, चैनपुर, सुवाभोंडी और अमगांव का किया गया विस्थापन।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ राज्य शासन की अधिसूचना क्रमांक बी-1 -11-95 -बाईस-पं-2- भाग चार दिनांक 23 फरवरी, 1999 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एस. ई. सी. एल दीपका विस्तार परियोजना द्वारा अधिग्रहित किये जाने के फलस्वरूप आगामी 06 माह के भीतर वीरान हो जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 126 की उपधारा (2) के तहत् जनपद पंचायत कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मलगांव एवं आश्रित ग्राम झिंगटपुर तथा जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर के आश्रित ग्राम सुवाभोंडी तथा ग्राम पंचायत अमगांव का विस्थापन किया गया है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button