Uncategorized

चाकू दिखाकर डराने वाला गिरफ्तार, तारबाहर पुलिस की कार्यवाही

वॉट्सएप DP में भी चाकू के साथ वाली फोटो लगा रखा था

ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अपराधिक प्रवित्ती के व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18/05/2023 को शीतला मंदिर तारबाहर के पास भुवनेश्वर वर्मा चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहा था। सूचना मिलने पर उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसने वॉट्सएप DP में भी चाकू के साथ वाली फोटो लगाया था। उक्त व्यक्ति को अपराध क्रमांक 143/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है एवम माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यवाही में थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक मुरली भार्गव, आरक्षक राहुल राजपुत का योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button