Bilaspur

चाकू से हमला कर लूट करने वाले आरोपियों पर पुलिस का प्रहार।

होटल में काम करने वाले 3 कर्मचारियों को चाकू मारकर की गई थी लूटपाट

 

Bilaspur/track city. दिनांक 10.06.2024 को प्रार्थी करण प्रधान पिता हीरालाल प्रधान उम्र 22 साल निवासी सिंउ थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा हा.मु. ओमिगो रेस्टोरेंट बोदरी अपने साथी अमित पनरिया एवं नितेश यादव के साथ दिनांक 10.06.2024 के रात्रि 01ः30 बजे रेस्टोरेंट बंद होने के बाद अपने साथी के साथ अपने रुम जाने के लिये पैदल निकले थे कि चिचिरदा मोड के पास पहुंचे थे उसी समय एक मोटर सायकल एवं एक स्कूटी मे चार व्यक्ति आये तथा तीनो का कालर पकडकर चाकु दिखाकर मोबाईल, पर्स, मांगने लगे। तीनो द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास करने पर तीनो के पैर के जांघ मे चाकू से हमला कर घायल कर दिये तथा तीनो का मोबाईल, पर्स मे रखे नगदी रकम 8000 रुपये जुमला 68000 रुपये लूट कर भाग गये ।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चकरभाठा में अपराध क्रमांक 267/2024 धारा 394,34 भादवि कायम किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वार त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेष सिंह के नेतृत्व मे ए.सी.सी.यू. एवं थाना चकरभाठा की सयुक्त टीम तैयार कर लगातार आरोपियों का पतातलाश किया जा रहा था।दिनांक 18.06.2024 को तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना पर 1. नासिर खान पिता रज्जाक खान उम्र 24 साल निवासी गणेश नगर नयापारा ज्योति मेडिकल के सामने सिरगिटटी थाना सिरगिटटी 2. आदर्श राव पिता विजेन्द्र राव उम्र 18 साल निवासी आरपीएफ कालोनी बुधवारी बाजार थाना तोरवा व 02 अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये तथा घटना प्रयुक्त 04 नग चाकू , मोटर सायकल प्लसर , एक स्कूटी व नगदी रकम 700 रुपये बरामद कर 02 आरोपियो तथा 02 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त की गई कार्यवही लर थाना चकरभाठा एवं accu टीम की प्रशंसा की है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button