Track city. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजू नारायण सिंह ठाकुर ने बताया है कि देश के आमचुनाव में भाजपानीत राजग के 400 पार के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए धार्मिक महायज्ञ अनुष्ठान कल 3 जून को रखा गया है। महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन सोमवार 3 जून को सुबह 10 बजे प्राचीन काली मंदिर, आकाशवाणी चौक में आयोजित है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व जिले के नेता व कार्यकर्तागण भारी संख्या में इस मौके पर उपस्थित रहेंगे और पूर्ण धार्मिक विधि-विधान से अनुष्ठान कर देश में पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए 400 से अधिक सीट प्राप्त कर एक बार फिर से जनहितैषी सरकार बनाने की कामना ईश्वर से करेंगे। श्री ठाकुर ने बताया कि देश की जनता-जनार्दन ने चुनाव से पूर्व ही मन बना लिया था कि वह पुनः श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। इसका अंदाजा चुनाव से पूर्व व चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में बने वातावरण से लगाया जा सकता है। श्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही भाजपानीत राजग के 400 से अधिक सीट जीतने का भी एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जो देश की जनता का कर्मवीर श्री मोदी को आशीर्वाद है। काली मंदिर में आहूत इस महायज्ञ अनुष्ठान में आमजन के जीवन में ख़ुशहाली के साथ ही विकसित भारत की संकल्पना को भी पूरा करने के आशीर्वाद की याचना जगत जननी शक्तिस्वरूपा माँ काली व परमेश्वर से की जाएगी।