बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ उद्यानिकी विभाग द्वारा चिराग परियोजना का संचालन करने के लिए जिले के चार विकासखण्ड बलरामपुर, रामानुजगंज, शंकरगढ़ एवं कुसमी के 40-40 ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है। चयनित ग्रामों में कृषको को न्युट्रीटेशन सपोर्टिंग एंड रिसिलिंएट हार्टिकल्चर के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी गतिविधि, सुपोषण एवं आजीविका गतिविधि को बढावा देना है, प्रशिक्षण में कृषको को सब्जी मिनीकिट, ग्रेविटी ड्रिप एरीगेशन सिस्टम, बाडी फेन्सिंग, सामुदायिक बाडी विकास, प्रदर्शन उद्यानिकी फसल, जैविक खेती, जैविक खाद निर्माण एवं उपयोग, नर्सरी प्रबंधन एवं बीजो उपचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, तथा प्रशिक्षण समन्वयक प्रभारी संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी है जिनके द्वारा उद्यानिकी फसलों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शासकीय उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण
उद्यानिकी विभाग के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर के विद्यार्थियों के द्वारा शासकीय उद्यान रोपणी ओबरी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बड़ी ही उत्साह के साथ उद्यान का भ्रमण कर उद्यानिकी फसलों की जानकारी ली। विद्यार्थियों को उद्यान विकास अधिकारी श्री पलिस राम एक्का के द्वारा हमारे दैनिक जीवन में उद्यानिकी के महत्व के बारे में बताया गया कि उद्यानिकी से हमें शुद्ध ऑक्सीजन, पौष्टिक आहार, मौसमी फल, साग-सब्जी साथ ही आम फल में कैसे वृद्धि किया जा सकता इसकी भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को नर्सरी में पौधे तैयार करने की विधि जैसे क्यारी बनाना, बीज से पौधा तैयार करना, तथा विभिन्न प्रकार से कलमी पौधा तैयार करने की विधि, कटिंग से ग्राफ्टिंग से गूटी से कैसे कलमी पौधा तैयार किया है इस संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। विद्यार्थियों ने नर्सरी के फूल-पौधों, शोभायान पौधों एवं विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के बारे में जानकारी भी प्राप्त किया गया।