बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ बलरामपुर अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास कार्यालय के प्रशिक्षण कक्ष में चिराग परियोजना अंतर्गत ग्राम स्तर पर नियुक्त पोषण सखियों का 16 से 18 दिसम्बर 2024 तक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि चिराग परियोजना छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य ग्राम में निवासरत परिवारों के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार के सबसे बड़ी परियोजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक आदिवासी परिवार के लिए समुचित पोषण प्रदान कर कुपोषण को दूर करते हुए आय के अवसरों को बढ़ाना है। प्रशिक्षण में 40 ग्राम के 40 पोषण सखियों को आहार विविधता, पोषक तत्वों के प्रमुख स्त्रोत, उचित मात्रा एवं सामाजिक व्यवहार परिवर्तन एवं संचार कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्याम कुमार, ब्लॉक सुपरवाईजर आशा कुर्रे, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एस.आर. बेक एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रूबीन तिग्गा, सत्यभान सिंह, स्वप्निल बरूआ, सहायक तकनीकी प्रबंधक उपस्थित रहे।
Leave a Reply