चिलचिलाती धूप में चौक चौराहों पर ड्यूटीरत जवानों को भी दी गई “छायानुमा छतरी”
सिग्नल बंद की स्थिति में यातायात नियमों का समुचित पालन करने जिले के आम नागरिकों से की गई अपील।
बिलासपुर (ट्रैक सिटी) संपूर्ण छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी का प्रभाव लगातार बढते जा रहा है, इस चिलचिलाती धूम में आमजन को दोपहर के समय सिग्नल बन्द होने की स्थिति में सिग्नल के पास खड़ा होना अत्यधिक कष्टप्रद रहता हैं। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ भीषण गर्मी के दिनों में राहत पहुंचाने एक विशेष पहल के तहत दोपहर 12 से संध्या 05 बजे तक शहर के सिग्नल को बंद रखने के आदेश दिए गए है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक प्रभारी रामगोपाल करियारे ने बताया कि – भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए SSP महोदय के निर्देश के परिपालन में शहर के सिग्नल को दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। हालांकि बंद सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था हेतु निरंतर तैनात रहेंगे, साथ ही साथ किन्हीं परिस्थितियों में सिग्नल बंद करने के उपरांत यातायात व्यवस्था बाधित, जाम या अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो ऐसे स्थिति में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने हेतु सिग्नल पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा।
विदित हो कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने चिलचिलाती धूप में जहां आम जनों को राहत देने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिग्नल बंद रखने निर्देशित किए जाने के साथ ही साथ चौक चौराहों पर इस भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले यातायात के जवानों को “छाया नुमा छतरी” भी प्रदान किया गया ताकि सिग्नल बंद रखे जाने से जहां छतरी की छाया के नीचे ड्यूटीरत यातायात के जवान अपने कर्तव्य का निरंतर निर्वहन मुस्तैदी से कर सकेंगे।
यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आम जनों से अपील किया है कि जिन चौकों पर सिग्नल बंद रखा जाएगा उन जगहों पर यातायात नियम का समुचित पालन करते हुए ही अपनी वाहनों को धीमी गति से सुरक्षित ढंग से चौक क्रॉस कर अपनी यात्रा पर जाएं एवं सदैव यातायात नियम का पालन करें।
शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर सिग्नल बंद होने की स्थिति में निसंदेह है यातायात व्यवस्था बनाए रखना यातायात पुलिस के लिए सरल सुगम एवं व्यवस्थित यातायात प्रबंधन हेतु अत्यंत आवश्यक है साथ ही आम जनमानस के लिए इसका पालन करना अनिवार्य है अतः समस्त आम नागरिकों को इस भीषण गर्मी से बचाव हेतु सिग्नल बंद करके गर्मी से निजात दिलाते हुए आवागमन की सुविधा प्रदान की गई है परंतु आमजन से यह निवेदन भी की गई है कि आवागमन के दौरान शहर के प्रत्येक चौराहे पर यातायात नियमों का अनुशासित तरीके से पालन करें एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों के निर्देशों का प्रत्येक स्थल पर पालन करते हुए अपने वाहन का चालन करें और सरल सुगम एवं सुव्यवस्थित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचे.।