Korba

चोरी एवं नकबजनी के मामले में दर्री पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

अयोध्यपुरी बस्ती एवं NTPC गेट के मंदिर मे हुए चोरीयों के मामलो का हुआ खुलासा।

*लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल एवं चोरी की मशरूका की गई जप्त*

कोरबा (ट्रैक सिटी)/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.04.24 को प्रार्थी विवेक सिंह पिता भोला सिंह उम्र 24 वर्ष दर्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 19.04.2024 की रात्रि मे कोई अज्ञात चोर द्वारा घर घुसकर लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल कीमती 25,000 रू.को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 457, 380 भादवी पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था, एवं दिनांक 24.05.24 को प्रार्थी राजाराम पाण्डेय पिता वैदांतिशरण पाण्डेय उम्र 50 वर्ष पता F/1090 एचटीपीएस कालोनी दर्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि कोई अज्ञात चोर द्वारा NTPC गेट स्थित मंदिर का ताला टूटा एवं मंदिर मे रखे 03 दान पेटी का ताला टूटने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिध्दार्थ तिवारी (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस यूबीएस चौहान (रा.पु.से) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र मीणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुल्जिम का पतासाजी की जा रही थी। घटना स्थल के आस पास का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पे लगातार पतासाजी की जा रही थी, कि दिनांक 06.06.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लैपटोप बेचने कि फिराक मे ग्राहक खोज रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा ग्राहक बन कर उक्त आरोपी को धर दबोचा गया। जिसने अपना नाम कृष्णा मरकाम उर्फ़ किस्सू उम्र 19 वर्ष पता गोंड मोहल्ला अयोध्यापुरी थाना दर्री बताया गया को पकड़कर थाना लाया गया, पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उपरोक्त दोनों चोरी की घटना को स्वीकार किया। चोरी की समान को छुपा कर कुछ दिन के लिये अपने मामा घर जाना, और मामला शांत होने पर आकर चोरी के सामान को बेचकर बाहर जाने की बात बतायी, आरोपी के कब्जे से अपराध क्रमांक 119/24, 124/2014 धारा 457,380 भादवि में – लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल एवं नकदी रकम जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश जाता गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजयदान लकड़ा, आरक्षक ओमप्रकाश निराला, गजेन्द्र राजवाड़े, संजय कश्यप, जागेश्वर भैना एवं सैनिक हिमांशु तिवारी का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!