Raipur

छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई से पौधारोपण का महाअभियान, स्कूली बच्चे और सामाजिक संस्थाएं होंगे शामिल।

*छत्तीसगढ़ में सौहार्द्र का वातावरण, कुछ असमाजिक तत्व कर रहे बिगाड़ने की कोशिश*

*कांग्रेसी नेता बरसाती मेढ़क, चुनाव आने पर कर रहे राजनीति*

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दृढ़ इच्छाशक्ति से हो रहा छत्तीसगढ़ का विकास*

*सतनामी समाज बाबा गुरु घासीदास को मानने वाले हैं, कुछ लोग कर रहे भड़काने की कोशिश*

रायपुर (ट्रैक सिटी)। वनमंत्री केदार कश्यप ने गुरुवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बयान दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 11 जुलाई से पौधारोपण का महाअभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान में प्रदेश के स्कूली बच्चे, सामाजिक संस्थाएं शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश दिया है। पौधारोपण को लेकर ये एक बड़ा संदेश है। आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। पीएम मोदी जी का यह प्रयास आने वाले समय में एक मिल का पत्थर साबित होगा।

वनमंत्री कश्यप ने कहा कि, देश और छत्तीसगढ़ में सौहार्द्र का वातावरण है, जिसे कुछ असामाजिक और आपराधिक तत्व के लोग समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं। भाजपा ने सभी लोगों के लिए वैक्सीन, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड बनाया। मुफ्त चावल देने का काम किया। अब्दुल कलाम आजाद जी को राष्ट्रपति बनाया। जो लोग असुरक्षा का सवाल उठा रहे हैं। वो खुद इनके साथ राजनीति करने के सिवाय कुछ नहीं किया है। श्री कश्यप ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जो भी आपराधिक तत्व के हो, वो किसी भी समाज का हो, वह कानून से ऊपर नहीं है। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

वनमंत्री कश्यप बोले कि, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के बयान पर वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि, सतनामी समाज बाबा गुरु घासीदास को मानने वाले लोग है, बाबा अहिंसा के पुजारी थे, समाज शुद्ध आचरण और संत प्रवृत्ति के लोग है। इनके लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है, अन्य सरकार ने इनके लिए कुछ नहीं किया है। लेकिन आज अहिंसक समाज को कुछ लोग भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। बरगलाने की कोशिश कर रहे। ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि यहां का समाज जागरूक है और हमारी सरकार इनके हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिली है, ये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव की की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते मिली है। पिछली कांग्रेस सरकार की विकास को लेकर इच्छा नहीं थी। इनके नेताओं ने सार्वजनिक मंच से कहा कि, मोदी जी और गडकरी जी ने विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया है, जो मांगा है, वह दिया है। आज ये किस मुंह से बात कर रहे हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ की विकास के लिए इनकी इच्छा ही नहीं है। ये सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं।

राजधानी रायपुर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेस के आंदोलन को श्री कश्यप ने विशुद्ध राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि, पांच साल राज्य में कांग्रेस की सरकार रही, नगर निगम में भी 15 साल से इनकी सरकार है। लेकिन चुनाव आने पर ये कांग्रेसी नेता बरसाती मेढ़क की तरह कुंआ से बाहर आकर टर्र-टर्र कर रहे हैं। इस बार फिर इनकी बुरी हार होनी वाली है। जनता को मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचेंगे।

 

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button