हांथी प्रभावित क्षेत्रों में कैसी होगी ग्रामीणों की सुरक्षा, कैसे मिलेगा नुकसान का मुआवजा
कोरबा/छत्तीसगढ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरिया के समस्त कर्मचारी प्रांतीय आह्वान पर लंबित 12 सुत्रीय मांगो को लेकर कोरिया जिले के तीनों वनमंडलों के वनरक्षक से लेकर उप वनक्षेत्रपाल तक के सभी मैदानी कर्मचारी दिनांक 21/03/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे। वन कर्मचारियों के हड़ताल पर जानें से जंगलों की सुरक्षा का क्या होगा। वर्तमान में अग्नि का सीजन है कैसे शासन योजनाओं का क्रियान्वय करेगी सरकार।