छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज हज कमेटी ऑफ़ इंडिया भारत सरकार के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जनाब मोहम्मद याकूब शेखा से भेंट कर, हज 2022 के इन्तेज़ामात पर चर्चा की एवं हज 2022 के लिए राज्य के सभी आवेदकों को हज यात्रा पर भेजे जाने के लिए, राज्य का हज कोटा आवेदकों की संख्या के मान से आंवटित किये जाने की मांग की, साथ ही उन्होंने हज कमेटी के माध्यम से उमराह व ज़ियारत की सुविधा भी जल्द से जल्द प्रारम्भ करने की मांग की, हज 2022 के लिए मुंबई ईम्बारकेशन पॉइंट से राज्य के हज यात्रियों की रवानगी के मद्देनज़र इन्तेज़ामात पर विस्तृत चर्चा की।