NEWS

जंगल में बकरी चराने गए ग्रामीण पर तीन भालुओं ने किया हमला, चेहरा हुआ बुरी तरह जख्मी

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिलान्तर्गत बांगो क्षेत्र में भालुओं के द्वारा हमला कर ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल करने की जानकारी दी जा रही हैं। बताया जा रहा हैं की जंगल में बकरी चराने गए ग्रामीण पर अचानक तीन भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया। ग्रामीण उनसे संघर्ष करता रहा।

कुछ देर बाद भालुओं का दल झाड़ियों के बीच ओझल हो गया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण किसी तरह अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल डॉयल 112 की टीम को मामले की सूचना दी। ग्रामीण को कटघोरा सीएचसी में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बांगो थाना अंतर्गत निवासरत चंद्रशेखर पिता उमेंद सिंह 34 वर्ष बुधवार की सुबह समीप ही स्थित पंडरीपानी कछार जंगल की ओर बकरियों को चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान दोपहर लगभग 1.30 बजे तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया।

चंद्रशेखर काफी समय तक भालुओं से संघर्ष करता रहा। कुछ समय बाद भालुओं का दल जंगल में ओझल हो गया। हमले के बाद लहूलुहान चंद्रशेखर किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। हमले से चंद्रशेखर का चेहरा जख्मी हो गया था।

परिजनों ने इसकी सूचना सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर को दी। मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पर बांगो कोबरा-2 की टीम के ईआरव्ही स्टाफ आरक्षक 398- चमार सिंह मरावी, ए.बी.पी. चालक 1058 नरेश महंत तत्काल मौके पर रवाना हुए। डॉयल 112 की टीम ने चंद्रशेखर को कटघोरा सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button