Uncategorized

जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, 90 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

 

मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय,संयुक्त कलेक्टर द्वय अजीत पुजारी एवं गिरीश रामटेके गांव, गरीब और आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने दूर-दराज से आए आम लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनदर्शन में कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम भटगांव के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, ग्राम सिंघनपुरी के परदेशी राम ने पेयजल हेतु हैण्डपंप खनन, ग्राम लपटी नवाडीह के रूखमणी यादव ने अंसगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पंचायत डोड़ा के सरपंच ने गांव में शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन का निर्माण कराने, ग्राम धोबघट्टी के बसंत कुमार ने ग्राम में विद्युत संबंधी समस्या का निराकरण कराने, ग्राम सिंगबांधा के टेकराम ने सड़क मरम्मत कराने, ग्राम तरईगांव की रूपाबाई कोशले ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदनों पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा अन्य आवेदनों का भी नियमानुसार निराकरण करने आश्वस्त किया गया। इस दौरान मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!