Korba

जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन04 नवंबर तक दावा आपत्ति मंगाए गए।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायुपर, अटल नगर के पत्र क्रमांक/पंचा. -01/पंग्रा विवि/22/2024/4833 अटल नगर दिनांक 23.10.2024 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024 2025 के तहत् जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का प्रारंभिक प्रकाशन आज दिनांक 28.10.2024 को किया गया। प्रकाशन पश्चात् दावा आपत्ति 04.11.2024 तक मंगाया गया है। दावा आपत्ति पश्चात् अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही की जायेगी। उक्त अधिसूचना का प्रकाशन कार्यालय कलेक्टर जिला पंचायत कोरबा एवं कार्यालय उपसंचालक पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button