बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ जिले में आम नागरिकों एवं ग्रामीण जनों की आवश्यकताओं, शिकायतों तथा समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाता है। जिसके तहत प्रत्येक विकासखण्ड में जिला स्तर पर 2-2 शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड राजपुर में आयोजित शिविर में आंशिक संशोधन कर शिविर स्थल परिवर्तन किया गया है। 23 अगस्त 2024 को ग्राम सेवारी में आयोजित शिविर का स्थल परिवर्तन कर ग्राम पंचायत झींगों के मिशन स्कूल खेल मैदान में आयोजित किया गया। इसी प्रकार 29 नवम्बर को बरियों में आयोजित शिविर का स्थल परिवर्तन के ग्राम पंचायत खोडरो के माध्यमिक शाला के खेल मैदान में आयोजित किया गया है।