बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ सुशासन जनादेश परब के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में खुशी वृद्धा आश्रम बलरामपुर में दिव्यांग एवं वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करते हुए निःशुल्क दवाईओं का वितरण भी किया गया। उपस्थित जनों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय बलरामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 07 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर आमजनों के हित में जीवन रक्षा के लिए योगदान दिया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचना तथा सुशासन के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है।
Leave a Reply