NEWS

जब्त लावारिस वाहनों की नीलामी 17 सितम्बर को

बलरामपुर/ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अंतर्गत थाना-चौकी में जब्त कुल 177 लावारिस वाहनों जिसमें (भारी वाहन-3, चार पहिया वाहन-07, मोटर सायकल-152, सायकल-19) है जिनका नीलामी किया जाना है। उक्त वाहनों का नीलामी मूल्य निर्धारित किया गया है, जिसका जिले के वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है। जब्त लावारिस वाहनों के नीलामी की कार्यवाही हेतु इच्छुक व्यक्ति अपने निविदा दर बंद लिफाफे में 17 सितंबर 2024 को दोपहर 01 बजे तक कार्यालय रक्षित निरीक्षक (पुलिस लाईन) बलरामपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदा 17 सितंबर 2024 शाम 04 बजे गठित समिति द्वारा उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी।

जब्त वाहनों में भारी वाहन बसंतपुर में 01, शंकरगढ़ में 02, चार पहिया वाहन बलरामपुर में 02, रामानुजगंज में 01, बसंतपुर में 02, चलगली में 01, पस्ता में 01, मोटर सायकल बलरामपुर में 23, राजपुर में 37, रघुनाथनगर में 02, रामानुजगंज में 03, बसंतपुर में 12, शंकरगढ़ में 23, चलगली में 06, चांदो में 02, कुसमी में 20, सामरीपाठ में 08, पस्ता में 03, बरियों में 08, विजयनगर में 05 तथा सायकल रघुनाथनगर में 03, रामानुजगंज में 05, बसंतपुर में 05, कुसमी में 01, विजयनगर में 01 है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button