NEWS

जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखो रूपये हडपने वाले एक महिला एंव आठ पुरूष सहित कुल 09 आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

*01. फर्जी भुस्वामी चेतना ठाकुर को बनाया गया भुमि का मूल स्वाभी मंजुदेवी अग्रवाल*
*02. हरीशंकर सिन्हा एंव अमन वर्मा उर्फ युगल किशोर देवांगन ‌द्वारा चेतना ठाकुर को पैसा का लालच देकर भुमि का फर्जी मुल स्वामी बनाया गया ।*
*03. रूपेश धनकर उर्फ राजा सिह एंव प्रकाश यादव ‌द्वारा ग्राहक का तलाश कर सौदा तय करने एंव मौके पर चदंनडीह स्थित जमीन को दिखा कर 05 लाख रूपये कैश प्राप्त कर चेतना ठाकुर, रूपेश धनकर प्रकाश यादव ने आपस में बाटा पैसा*
*4. आरोपी अमित के द्वारा प्रिंटीग प्रेस के संचालक राकेश कंसारी के साथ मिलकर भूमि की गुल स्वामी मंजु देवी अग्रवाल के नाम के फर्जी दस्तावेज चेतना ठाकुर की फोटो चस्पा कर किसान किताब, आधार कार्ड पैन कार्ड व फर्जी बैंक खाता तैयार किया गया ।*
*5. अरूण कुमार सरोज को आरोपी नरेन्द्र द्वारा मुल भुमि स्वामी मंजु देवी अग्रवाल का भुनि सम्बधीत दस्तोवज प्राप्त कर एंव भुमि की जानकारी प्राप्त कर आरोपी अमित को फर्जी दस्तावेज तैयार करने हेतु जानकारी उपलब्ध करवाया*
*6. आरोपीयो ‌द्वारा प्रार्थी को मंजु देवी अग्रवाल के नाम की चंदनडीह स्थित भुमि को दिखा कर विक्रयनामा कर नगदी 05 लाख रूपये व खाता में आरटीजीएस के माध्यम से 05 लाख रूपये प्राप्त किये गये थे*
ट्रैक सिटी। – चंदनडीह स्थित भूमि के मुल स्वामी मंजु देवी अग्रवाल के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य महिला को खड़ा कर 04 एकड जमीन को जिसकी वर्तमान में बजारी किमत 30 करोड रूपये है 03 करोड में सौदा कर 10 लाख रूपये बयाना राशि प्राप्त कर आरोपीयो दद्वारा प्रार्थी गणेश बोले निवासी बिलासपुर के साथ धोखाधड़ी किया आरोपीयो के विरूध थाना आमानाका में कुट रचित, कुटकरण जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी आमानाका को टीम गठित कर प्रकरण में साक्ष्य एकत्रित कर सलिप्त आरोपीयो को मथाशीघ्र गिरफ्तार करते हुये कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। प्राप्त निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुये प्रकरण मे संलिप्त महिला तथाकथित भूमि की फर्जी मालिक की पतासाजी की गई उक्त महिला ने बताया कि चदंनडीह स्थित भुमि को विक्रय करने के लिये उसे आरोपीयो द्वारा नकली भुमि स्वामी मंजु देवी अग्रवाल बनाया गया । उक्त आरोपी महिला गरियांबद की निवासी है। जिसे आरोपी हारे सिन्हा ‌द्वारा विक्रयनामा करने के लिये मंजु अग्रवाल का प्रतिरूप बनाया गया फर्जी मंजु अग्रवाल का किरदार बनाने वाले में सहयोगी हरि शंकर सिन्हा, श्रीमति चेतना ठाकुर, अमित शर्मा, नरेन्द्र राजपूत, अरुण कुमार सरोज, रूपेश धनकर उर्फ राजा सिह, प्रकाश यादव, राजा सिहं उर्फ रूपेश धनकर, अमन वर्मा उर्फ युगल किशोर देवांगन, के द्वारा 30 करोड की जमीन को 03 करोड में विक्रय करने का सौदा कर विक्रयनामा तैयार किया गया। प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपीगणो को पृथक पृथक पुछताछ कर साक्ष्य एकत्रित कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
*नाम आरोपीगण*
1. *श्रीमति चेतना ठाकुर पति राजेन्द्र सिंह राजपुत उम 50 साल निवासी ग्राम पारा गांव पोस्ट मरोदा थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद छ० ग०* ।
2. *नरेन्द्र राजपूत पिता राजा बाबु उम 36 साल निवासी करजत थाना करजत जिला रायगढ महाराष्ट्र हाल पता गोपाल कुर्रे का मकान सतनामी पारा तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर ।*
3. *अरुण कुमार सरोज पिता संतराम सरोज उम 39 साल साकिन गंगा विहार कालोनी अम्लीडीह म.न. 10 थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर छ0ग0* ।
*4 हरि शंकर सिन्हा पिता कृष्ण कुमार सिन्हा उम्र 36 साल निवासी ग्राम पाथर मोहदा थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद ।*
*5. रूपेश धनकर उर्फ राजा सिह पिता तिलक धनकर उम्र 36 साल निवासी शिव मंदिर के पास राजा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर स्थाई पता ग्राम चिल्हाटी पो.आ. मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ० ग०*
6. *प्रकाश यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 30 साल निवासी राजा तालाब अर्जुन चौक के पास थाना सिविल लाईन रायपुर ० ।*
7. *राकेश कंसारी पिता स्व जोहन कंसारी उम्र 44 साल निवासी गोबरानवापारा राजिम बी. युगल किशोर देवांगन उर्फ अमन वर्मा पिता छेदु राम देवांगन उम्र 34 साल निवासी ग्राम बेलटुकरी थाना राजिम जिल्ला गरियाबंद छ० ग० ।*
9. *अमित कुमार पिता स्व विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी गोबरा नवापारा राजिम थाना गोबरापारा जिला रायपुर*
उक्त कार्रवाई में थाना आमानाका से निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील दास, asi देतारी भोई , HC 2591 संजय सिंह, कांस्टेबल 2361 दीपक कुमार पाण्डेय , 1648 आशीष शुक्ला ,2427 आलोक बंछोर ,1022 राजेश वर्मा ,862 गुलशन चोबे,932 स्नेह ध्रेतलहरे का विशेष योगदान रहा है

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button