कोरबा,06 अक्टूबर (ट्रैक सिटी) आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी कुछ प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व रज्जाक अली,शेरे हक, एस आर अंजोर ने नाम वापस लेकर और बीजेपी कोरबा विधानसभा के चुनाव संचालक अशोक चावलानी के भाई अनिल चावलानी ने पार्टी ज्वाइन कर अपना समर्थन दिया है। ऐसे ही एक प्रत्याशी प्रवीण मसीह हैं, वे क्रिश्चियन समाज से आते हैं। इन्होंने नि:शर्त अपना समर्थन को दे दिया है। नाम वापसी के दौरान वह अपना नाम वापस लेने से चूक गए। तब संभवत: वह निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब उनका विचार बदल गया है। कांग्रेस और जय सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने जयसिंह अग्रवाल को अपना समर्थन दिया है।