कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में पोषण माह 2024 के अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के अनुसार समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वृद्धि निगरानी जैसी एक्टिविटी प्रतिदिन की जा रही है। इसी कड़ी में 08 एवं 09 सितंबर 2024 को आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्रों में बच्चों की सही वजन एवं ऊँचाई लेने के संबंध में समस्त कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही किशोरी बालक-बालिकाओं को जागरूक किया गया। जल संरक्षण, प्रबंधन एवं वर्षा जल संचयन के सम्बंध में महिलाओं को जानकारी दी गई । इसी प्रकार पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के माता पिता को अपने बच्चों की वजन, टीकाकरण की पूरी जानकारी रखने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों के वजन बढ़ाने हेतु उनके भोजन में पोषण आहार की सही मात्रा सम्मिलित करने के बारे में बताया गया।