Bilaspur

जान की परवाह न करते हुए आरक्षक ने 2 वृद्ध महिला एवम् 3 वर्षीय नवजात शिशु की बचाई जान

ट्रैक सिटी। आज दिनांक 24/7/24 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बगदेवा में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसमे कुछ घर पानी में डूब गये हैं और कुछ लोग अंदर फँसे हुए हैं सूचना पर डायल 112 और थाना प्रभारी रतनपुर अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे
बाढ़ में फँसे कौशल्या पोरते के परिवार की 2 वृद्ध महिला एवम् 3 वर्षीय नवजात शिशु समेत परिवार को जान की परवाह न करते हुए आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया साथ ही उनके समान को भी बाहर निकाला गया ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button