कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराये जाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान जागव-वोटर ‘‘जाबो‘‘ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अध्यादेष मे हुए संशोधन के द्वारा वर्तमान में महापौर/अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से होने के कारण नगरीय निकायों में प्रत्येक मतदाता द्वारा मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में दो मत डाले जायेंगे। कलेक्टर अजीत वसंत ने ‘‘जाबो‘‘ कार्यक्रम के तहत समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश जिले के सभी नगरीय निकायों को दिए हैं।