बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ जिले में जिला प्रशासन के तत्वावधान में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है। यह परीक्षा 23 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर विभिन्न विषयों में आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के चयनित स्कूलों से कुल 2386 बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका है।
ओलंपियाड परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना और भाषा कौशल को निखारना है। इसके साथ ही यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक सशक्त मंच प्रदान कर रही है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित इस परीक्षा से छात्रों की रचनात्मक सोच को भी विकसित करने की कोशिश की जा रही है। 23 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जा चुकी है, जबकि गणित की परीक्षा 6 नवंबर को, विज्ञान की 11 नवंबर को और अंग्रेजी की परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को सीखने का एक अनूठा अवसर मिलेगा, जिससे उनकी शैक्षिक योग्यता और कौशल का संपूर्ण विकास हो सकेगा।