Korba

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में मनाए जा रहे वजन त्यौहार का किया निरीक्षण।

कार्यकर्ताओं से पोषण माह अंतर्गत प्रतिदिवस किए जा रहे गतिविधियों की ली जानकारी।

*बच्चों के वजन की पोर्टल में ऑनलाइन एन्ट्री सही से करने हेतु किया निर्देशित*

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रो  में प्रतिदिन पोषण व स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है। साथ ही जिले में 23 सितंबर 2024 तक सभी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापना, पोषण स्तर की जांच एवं उनके अभिभावकों को पोषण संबंधित जानकारी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा करतला परियोजनांतर्गत कोटमेर क्लस्टर के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाए जा रहे वजन त्यौहार का निरीक्षण कर बच्चों के वजन का सत्यापन किया गया। उन्होंने क्लस्टर अंतर्गत उपस्थित कार्यकर्ताओं से पोषण माह अंतर्गत प्रतिदिवस किए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली एवं समस्त कार्यकर्ताओं को अपने केंद्रों के बच्चों की वजन की पोर्टल में ऑनलाइन एन्ट्री सही से करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कार्यकर्ताओं को शिशुवती माताओं व अन्य हितग्राहियों को पोषण के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करने तथा बच्चों के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने हेतु जागरूक करने की बात कही। कोरबा जिले में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत विगत 15 दिवस में डैशबोर्ड में 1,07,003 गतिविधियों की एंट्री की गई। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को किए जा रहे शत-प्रतिशत गतिविधियों की ऑनलाइन एंट्री करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button