Korba

जिला न्यायालय परिसर कोरबा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्त्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा जारी निर्देशानुसार योगा फार सेल्फ एंड सोसायटी थीम पर 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर कोरबा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश कोरबा, ओंकार प्रसाद गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोरबा, श्री जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश, (एस्ट्रोसिटी) एक्ट कोरबा, गरिमा शर्मा, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, ज्योति अग्रवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.), विक्रम प्रताप चन्द्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, एफ.टी.एस.सी.(पाक्सो) कोरबा, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा, श्रीमती प्रतिक्षा अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, मंजीत जांगड़े एवं ऋचा यादव, व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ श्रेणी, कोरबा, प्रशासनिक अधिकारी पी0के0 देवांगन, डाॅ. विनोद भास्कर, न्यायालय प्रबंधक, उपाधीक्षक अनिल कुमार पटेल, दिनेश कुमार टेंगवार, अध्यक्ष, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ कोरबा, जिला न्यायालय कोरबा परिवार न्यायालय कोरबा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे।

अनिल देशमुख, आर्ट आफ लिविंग योग प्रशिक्षक के द्वारा अतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का अभ्यास कराते हुये। प्रतिदिन सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम करने हेतु सभी को आग्रह करते हुये कहा गया कि यह व्यायाम एवं प्राणायाम प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन करना चाहिये। प्रधान न्यायाधीश के द्वारा इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वस्थ रहने हेतु प्रतिदिन नियमित रूप से योगा करने का हेतु सलाह दिया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा जिला जेल कोरबा में अभिरंक्षाधीन बंदियों के मध्य जाकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, व्यवहार न्यायालय एवं तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली में इस अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें व्यवहार न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पाली के न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुये।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!