NEWS

जिला युवा कांग्रेस ने बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में बिजली बिल जलाकर किया गया प्रदर्शन

कोरबा (ट्रैक सिटी) जिला युवा कॉंग्रेस कोरबा (शहर) द्वारा बढ़ते बिजली बिल, भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित स्मार्ट मीटर व बढ़ाये हुए बिजली की दरों के विरोध में मंगलवार को तुलसीनगर इंदिरा स्टेडियम बिजली कार्यालय के सामने बिजली बिल का दहन किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश पंकज ने आरोप लगाया जब 2018 से 2023 तक की कांग्रेस के सुशासन की सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ कर उपभोक्ताओं के घर को रोशन करने का काम किया था। उसको बंद कर प्रदेश सरकार ने गरीबों को सिर्फ लूट-खसोट कर पैसा वसूलने का काम कर रही है। कोरबा व पूरे प्रदेश की जनता 6 महीने से भाजपा सरकार के हर नीतियों से परेशान हो रही है।
पार्षद रवि सिंह चंदेल ने बताया कि 6 महीने से बिजली विभाग ने किसी प्रकार का बिल नहीं भेजा इस महीने एक साथ 6 महीने का बिल भेजो अब एक गरीब आदमी 6 महीने का एक साथ बिजली बिल कैसे देगा, यह सरकार को सोचकर गरीबों के हित में कोई कदम उठाना चाहिए। यह प्रदर्शन संकेतिक था अगर सरकार ने अपने नीतियों को बदलकर जनता के हित में काम नहीं किया तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस कोरबा प्रदर्शन बड़े रूप में करेगी।
प्रदर्शन में उपस्थित वार्ड क्रमांक 3 के लोकप्रिय पार्षद रवि सिंह चंदेल, पूर्व एल्डरमैन रामकुमार यादव, जिलाध्यक्ष राकेश पंकज, जिला महामंत्री विवेक श्रीवास, महामंत्री आशीष गुप्ता, बालको ब्लॉक अध्यक्ष बाबिल मेरी कॉम, कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी पटेल, जिला सचिव मिनकेतन गेबल, शफीक कुरैशी, हरीश भारती, पूजा मिश्रा, लव राज, सीमा लाल, वसीम अकरम, रूपेश साहू, लोकेश राठौर, सूरज चौहान, शुभम गुप्ता, अंकित राठौर , लेखिराम केवट आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button