कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम अमझर में 16 अगस्त को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर अजीत वसंत ने जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा उनकी समस्या का निराकरण के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जिले में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन विभिन्न विकासखण्डों में प्रारंभ किया जा रहा है। शिविर में आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।