मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत 30 हजार से अधिक महिलाओं एवं बच्चों खिलाई जाएंगी गुड़ मूंगफली की चिकी
कलेक्टर ने किया महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा
विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिये निर्देश
बलौदाबाजार/ट्रैक सिटी न्यूज़। कलेक्टर रजत बंसल ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभागार में महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में विभागीय कार्य से संतुष्ट होते हुए विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। उक्त बैठक में जिले के सभी 1 हजार 555 संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को धॅुए रहित बनाते हुए बचे हुए 440 आंगनबाड़ी केन्द्रांे को भीे डीएमएफ से गैस सिलेन्डर सहित चुल्हा प्रदान किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत 8 हजार 809 महिलाओं एवं 21 हजार 840 कुपोषित बच्चों को गुड़-मूंगफली की चिकी प्रदान की जायेगी। उक्त चिकी का निर्माण गौठान में महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाया जायेगा। इसके साथ ही आज उन्होंने एकीकृत बाल संरक्षण ईकाई कार्यक्रम अंतर्गत पंचायत,नगरीय स्तरीय, रिक्त पदों की जानकारी, बाल विवाह रोकथाम, संकटग्रस्त बच्चों का चिन्हांक पर चर्चा किए। जिले में महिला बाल विकास विभाग में रिक्त पदों को भरने के संबंध में जानकारी ली गयी है। पोषण अभियान अंतर्गत त्रैमासिक बैठक में सभी विभागों के सहयोग से कुपोषण दूर करने प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को लाभांवित किए जाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही आगामी समय में पोषण वाटिकाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को पुनः लाभांवित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान श्री बंसल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की जिसमें करेक्शन क्यू एवं एप्परूवल पेंडिंग का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया साथ ही कार्यकर्ता सहायिकाओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्रावधानुसार किए जाने के निर्देश दिए गए। जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को पुनः लाभांवित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एल.आर.कच्छप सहित सभी जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।