NEWS

जिले के उद्यमियों को सिंगल विण्डों सिस्टम 2.0 के संबंध में दी जानकारी

सिंगल विण्डों सिस्टम 2.0 के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

 

जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर आकाश छिकारा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित औद्योगिक संगठनों केे प्रतिनिधि, उद्योगपतियों, इच्छुक नवीन उद्यमी व विभिन्न विभागों हेतु ’सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ। कलेक्टर ने ’’सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0’’ में हेल्प-डेस्क, ग्र्रिवांस रिडेªसल, जी.एस.टी., एम.एस.एम.ई. तथा अन्य विभागों की सेवाओं को भी ’’सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0’’ से जोड़ने की अनुशंसा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को करने के निर्देश दिए। उन्होने उपस्थित उद्यमियों से निर्यात के क्षेत्र में आगे आने एवं विदेश व्यापार हेतु शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जांजगीर-चांपा के महाप्रबंधक ए.तिर्की, प्रबंधक श्री राम खण्डेलवाल द्वारा राज्य के उद्योगों को 16 विभागों वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छ.ग. राज्य औद्योगिक विकास नियम, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, श्रम विभाग, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल, वाणिज्य कर (अबकारी) विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, बॉयलर निरीक्षणालय, जल संसाधन विभाग, भू-अभिलेख, सहकारिता एवं रजिस्ट्री, सहकारी समितियां, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना विभाग, अग्नि एवं आपात्कालीन सेवाएं, नियंत्रक विविधक मापन विज्ञान, मुख्य विद्युत निरिक्षणालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से मिलने वाली 90 से अधिक सेवाओं को ’’सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0’’ पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, कार्यक्रम में उपस्थित श्रम, राजस्व, नगर तथा ग्राम निवेश विभागों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित ’’सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0’’ पोर्टल से जुड़ी हुई सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में जिले के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, उद्योगपतियों, इच्छुक नवीन उद्यमी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button