गरियाबंद

जिले के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभांवित करने हेतु ग्राम स्तरीय विशेष शिविर लगाया जा रहा है।

30 जून 2024 तक चलेगा विशेष अभियान।

*पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी, आधार एवं लैंड सिडिंग करवाना अनिवार्य ई-केवाईसी कराने हेतु।*

*कृषक पी.एम. किसान पोर्टल के माध्यम से अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है।*

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के पात्र हितग्राहियों का ई-केवाईसी आधार एवं लैंड सीडिंग पूर्ण कराने हेतु कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन पर 26 जून से 30 जून 2024 तक ग्राम स्तरीय विशेष अभियान चलाकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक चंदन राय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के समस्त पात्र पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी, आधार एवं लैंड सिडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। लंबित ई-केवाईसी आधार एवं लैंड सीडिंग पूर्ण कराने के लिए 30 जून 2024 तक विशेष अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि समस्त पात्र हितग्राहियों को आगामी किस्त की राशि प्राप्त हो सके। सुलभ ई-केवाईसी हेतु पी.एम. किसान फेस एप उपलब्ध कराया गया है। ई-केवाईसी कराने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पी.एम. किसान पोर्टल में जाकर फेस एप के माध्यम से अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है अथवा लोक सेवा केन्द्र, लोक सेवा सेंटर्स, सी.एस.सी. के माध्यम से बायोमेट्रिक ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार हितग्राहियों को आधार कार्ड नंबर को बैंक खाता नंबर से लिंक कराने के उपरांत आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से कराने पर ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त की राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी, लैंड सिडिग तथा आधार सिडिंग अपूर्ण होने के कारण से कई कृषकों को योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग द्वारा स्थानीय बैंकों एवं च्वाईस सेंटर के सहयोग से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने ग्राम स्तरीय शिविर में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर के साथ उपस्थित होकर केवाईसी आधार एवं लैंड सिडिंग सुधार करवा सकते है। जिन किसान भाईयों ने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है वे भी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नवीन पंजीयन हेतु शिविर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!