Janjgir-champa

जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों ने जनदर्शन में कलेक्टर को बताई अपनी समस्याएं।

प्राप्त सभी आवेदनों प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश।

*जनदर्शन में आज कुल 105 आवेदन हुए प्राप्त*

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की विभिन्न शिकायत, समस्या एवं मांग से संबंधित प्राप्त विभिन्न आवेदनों को सुना। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जनदर्शन में आज विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत तुष्मा निवासी सीमा साहू द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम करहीडीह के विक्रम बंजारे द्वारा भूमि पर किये गये अतिक्रमण पर कब्जा हटवाने ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद निवासी अनिरूद्ध श्रीवास द्वारा सड़क की मरम्मत करावाने, ग्राम पंचायत बनारी के श्री अभय पांडेय द्वारा छात्रवृद्धि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button