कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित गर्भपात की सुविधा उपलब्ध है। असुरक्षित एवं अवैधानिक तरीकों से गर्भपात की समस्या से निजात दिलाने के लिए सुरक्षित गर्भपात की सुविधा सभी शासकीय चिकित्सालय में की गई है। सीएमएचओ डॉ एसएन केशरी ने बताया की जिले में होने वाले दो तिहाई गर्भपात अवैध और असुरक्षित तरीकों से या घर में किए जाते हैं या फिर गैरकानूनी चल रहे दवाखाने पेशेवर लोगों के द्वारा किया जाता है। यही वजह है कि गर्भपात से कई महिलाओं की मृत्यु हो जाती है और कईयों को जिन्दगी भर के लिए स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं। इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए शासन द्वारा सभी शासकीय चिकित्सालयों में सुरक्षित गर्भपात की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले के सभी सामु.स्वा.केन्द्रों में स्त्रीरोग विशेषज्ञ कार्यरत हैं व ऑपरेशन थिएटर क्रियाशील हैं जहॉं सुरक्षित गर्भपात किया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केसरी के द्वारा जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देषित किया है कि अपने अधीन चिकित्सालयों में सुरक्षित गर्भपात की सुविधा उपलब्ध करावें तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए ओ.पी.डी., आई.पी.डी.तथा वेटिंग रूम में सूचना बोर्ड लगावें जिसमें ”यहॉं सुरक्षित गर्भपात होता है“ लिखा हो तथा स्त्रीरोग विषेषज्ञ का नाम एवं स्वास्थ्य केन्द्र का नाम अंकित हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपील करते हुए कहा है कि जिले के सामु.स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ पदस्थ है तथा यहॉं सुरक्षित गर्भपात की सुविधा उपलब्ध है। जिले के जरूरतमंद नागरिक अप्रषिक्षित चिकित्सक, झोलाछाप या किसी दवाई दुकान से दवा लेकर गर्भपात ना करावे जिससे कोई परेशानी ना हो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर सुरक्षित गर्भपात करावे।