बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 14 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 50660 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले में 28 नवम्बर तक 13 समितियों में कुल 11976.0 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। सहकारी समिति जमड़ी में 2470.80 क्विंटल, त्रिकुण्डा में 1263.60 क्विंटल, बगरा में 516 क्विंटल, तातापानी में 331.20, बरदर में 921.20, बरियों में 124.40 क्विंटल, बलंगी में 527.60 क्विंटल, महावीरगंज में 1368.40 क्विंटल, विजयनगर में 1078 क्विंटल, रामनगर में 1070.40 क्विंटल, स्याही में 585.20 क्विंटल, विरेन्द्रनगर में 100 क्विंटल एवं सरना में 1619.20 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि किसानों से धान की खरीदी अवकाश के दिनों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक खरीदी की जा रही, सुचारू रूप से धान खरीदी करने हेतु धान उर्पाजन केन्द्रों में साफ-सफाई, फेसिंग की व्यवस्था, विद्यतु, जनरेटर, कम्प्यूटर सेट, बारदाने, आर्दता मापी यंत्र, तौल बाट की व्यवस्था की गई है।