जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 जिले में धान खरीदी 14 नवम्बर से सुचारू रूप से जारी है। जिसके तहत कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जिले में धान खरीदी के लिए बारदाने, तौल, टोकन आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन टोकन प्रणाली, बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता, और त्वरित तौलाई जैसी सुविधाएं किसानों को अपने उत्पाद बेचने में अधिक सहजता और पारदर्शिता प्रदान कर रही हैं।
जांजगीर के किसान ब्यास राठौर ने कहा कि इस तरह की सुविधा मिलने से किसानों को अपनी उपज सही समय पर और सही तरीके से बेचने में सहायता हो रही है। सरकार द्वारा किसानों को भुगतान में देरी न हो, इसके लिए उचित प्रबंधन करते हुए भुगतान की त्वरित व्यवस्था की गई है। जिससे किसान बिना परेशानी के अपनी फसल बेच पा रहे हैं। सरकार की इस प्रकार की नीतियां और कदम अन्नदाताओं को आर्थिक सुरक्षा और समर्थन का एक मजबूत आधार प्रदान करती हैं। किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिलने से निश्चित ही उनका मनोबल बढ़ता है और किसान आगामी सीजन में बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित होते है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धान की तौलाई और बिक्री की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन टोकन प्रणाली लागू की गई है। मोबाइल के जरिए टोकन प्राप्त करने की व्यवस्था से किसानों को लंबी कतारों से बचने में मदद मिल रही है। साथ ही केंद्र में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता से उनकी फसल बिना किसी परेशानी के तौलाई हो गई।