शहर की दो बड़ी रेत खदानो की अवधि हुई समाप्त
कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। 15 जून से 15 अक्टूबर तक खनिज विभाग बारिश का सीजन मानता है और घाटों से रेत के उत्खनन पर रोक रहती है। कोरबा जिले में 5 रेत घाटों में उत्खनन और परिवहन पर लगा प्रतिबंध हट गया है, कोरबा जिले के जिला खनिज अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कोरबा जिले में कुल 17 रेत खदाने जो पहले से स्वीकृत रही है उनमें से 11 रेत खदाने संचालन प्रक्रिया में हैं इसमें से पांच रेत खदान भैसामुड़ा, तरदा, बांगो, तेलसरा, धंवईपुर रेत खदान मे लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है बाकी अन्य 6 रेत खदानों मे लगा प्रतिबंध जल्द हटा लिया जाएगा, वही जिले के सीतामढ़ी रेत खदान व गेरवा रेत खदान सहित 6 रेत खदान जिनकी अवधि समाप्त हो गई है उनका नए सिरे से टेंडर किया जाएगा, इसके साथ साथ जिले में 8 और रेत खदाने खोलने की प्रक्रिया चल रही है, माइनिंग ऑफिसर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जिले के हर ब्लॉक में 2 से 3 रेत खदानें खोली जाएं जिससे लोगों को आसानी से रेत उपलब्ध हो सके।