Korba

जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए करें सख्त कार्यवाहीः-कलेक्टर।

नशीली वस्तुएं बेचने वालों को किया जाएं चिन्हित-एसपी।

*सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और राजस्व, पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर कार्यवाही के दिए निर्देश*

 *नारकोटिक्स को-आर्डिनेशन की बैठक आयोजित* 

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और ड्रग तस्करी की रोकथाम के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। नारकोटिक्स को-आर्डिनेशन की बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में मादक पदार्थों की उपलब्धता, बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में तंबाकू, सिगरेट सहित अन्य सामग्री किसी भी स्थिति में न बेची जाएं और अवैध शराब, गांजा आदि वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए राजस्व, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय कर संयुक्त कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री अजीत कुमार वसंत ने नारकोटिक्स को-आर्डिनेशन की बैठक में में निर्देश दिए कि सभी मेडिकल दुकानों में एक माह के भीतर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।

कलेक्टर वसंत ने निर्देशित किया कि डॉक्टर के बिना प्रिस्क्रिप्शन के नींद की दवाएं बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि किसी दुकान में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त होती पाई गई, तो उसका गुमास्ता लाइसेंस निरस्त कर नियमानुसार दुकान को सील कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस संबंध में सख्त कार्रवाई करें, दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करें, जुर्माना लगाएं और आवश्यकतानुसार पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराएं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खाद्य एवं औषधि विभाग, नगर निगम, पुलिस, समाज कल्याण, शिक्षा, आदिवासी विकास, स्वास्थ्य और आबकारी विभाग मिलकर समन्वित अभियान चलाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागों के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट प्रतिमाह कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें। ग्रामों में गठित भारत माता वाहिनी समितियों को सक्रिय किया जाए और उनके सहयोग से अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाई जाए। आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार छापामार कार्रवाई की जाए।

इसके अलावा, जिले में शैक्षिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में मादक और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए गए। आदतन नशेड़ी सरकारी वाहन चालकों की पहचान कर,उन पर कार्यवाही की जाए।औद्योगिक नगर होने के कारण कोरबा में अवैध मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त पर सतत निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय, सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, एडिशनल एसपी यू बी एस चौहान,अपर कलेक्टर  मनोज कुमार, सीएमएचओ डॉ एस एन केशरी, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार थाना प्रभारी, सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button