एमसीबी

जिले में 21 अक्टूबर से कौशल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ छ.ग.राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देशन में जिले में संचालित कौशल विकास योजना तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नल जल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति लाने तथा ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुंच बनाने के उद्देश्य से जिले में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि 21 अक्टूबर को विकासखण्ड भरतपुर के  शा० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,भरतपुर में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 22 अक्टूबर को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के शा० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनेन्द्रगढ़ में, 24 अक्टूबर को भरतपुर के शा० अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा भरतपुर ग्राम पंचायत तोजा में , 25 अक्टूबर को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के शा० अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा मनेन्द्रगढ़ ग्राम पंचायत बड़काबहरा में , 25 अक्टूबर को विकासखण्ड खड़गवा शा० अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा खड़गवां ग्राम पंचायत बरदर में , 28 अक्टूबर को विकासखण्ड खड़गवा शा० अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान खड़गवां में, 29 अक्टूबर को शा० अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान चिरमिरी में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button