कोरबा

जुआरियों पर कोरबा पुलिस की सख्त कार्यवाही

जंगल में वाहन छोड़कर भागे जुआरी

19 मोटर साईकल सहित 12100 रुपए जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

जंगल में छिपकर जुआ खेलने का प्रयास असफल

कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जिले में जुआ सट्टा शराब जैसे अवैध धंधों पर पूरी तरह से रोक लगाया जाए । आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व , नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में कोरबा पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है । पुलिस के द्वारा किए जा रहे लगातार कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है ।
दिनांक 28-01-2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम गोढ़ी के जंगल मे कुछ जुआरी जुआ खेलने हेतु एकत्रित हो रहे हैं , सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा विशेष टीम बनाकर जुआरियों को पकड़ने भेजा गया । टीम द्वारा जुआरियों की घेराबंदी की गई, जुआरी जुआ खेलने की फिराक में थे तभी पुलिस द्वारा छापे मार कार्रवाई की गई, जिससे डरकर कुछ जुआरी भाग गए । मौके पर 5 जुआरी पकड़े गए जिनके पास से 52 पत्ती ताश, नकदी रकम 12 हजार 100 रुपए जप्त किया गया है, साथ ही जुआ खेलने आये हुए जुआरियों के 19 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है, पुलिस चौकी रामपुर थाना कोतवाली में जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।

पकड़े गए जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं :-
1 – शंकर कुमार पटेल पिता उद्धव राम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी डोंगाआमा थाना करतला, 2 – गजानंद गुप्ता पिता मोतीचंद गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा, 3- अमित कुमार पिता मनोज कुमार गांगुली उम्र 25 वर्ष निवासी गोढ़ी चौकी रामपुर, 4 – प्रेमचंद पांडे पिता ब्रह्मानंद पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी दर्री, 5 – अजीत कुमार पिता श्री रतनलाल खांडे उम्र 21 वर्ष निवासी करुमौहा चौकी रजगामार

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी चौकी रामपुर ,आरक्षक गंगाराम डांडे, योगेश राजपूत, गौरव चंद्रा, लव कुमार पात्रे ,आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल ,राकेश कर्ष ,डेमन ओगरे, जितेंद्र सोनी,संदीप भगत एवम विशुन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button