NEWS

ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद दुबे का 14-15 सितंबर को कोरबा में लगेगा दरबार,

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) प्रख्यात सिद्ध पुरुष भगवान श्री विश्वनाथ जी की कृपासिद्धि प्राप्त ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद दुबे जी का निशुल्क दरबार श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति कोरबा के तत्वाधान में दिनांक 14 सितंबर 2024 शनिवार एवं 15 सितंबर 2024 रविवार को पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजली भवन कोरबा छत्तीसगढ़ में प्रात: 10 बजे से लगेगा। इस निशुल्क दरबार में आमजनों के सुस्वास्थ्य, धनलाभ एवं आनंद की प्राप्ति हेतु गुरुदेव पंडित विनोद कुमार दुबे जी द्वारा महालक्ष्मी माता का सामुहिक दिव्य पूजन कर, इस दिव्य पूजन में उपस्थित सभी लोगों को निशुल्क सिद्ध महालक्ष्मी आरोग्य यंत्र प्रदान किया जायेगा। जिससे उनके जीवन मे सुस्वास्थ्य, आनंद तथा अक्षय धन संपदा का भंडार सदैव बना रहे। इस दिव्य महालक्ष्मी पूजन को उनके दरबार में प्रात: 10 बजे उपस्थित होकर कोई भी व्यक्ति गुरूजी के सानिध्य में निशुल्क कर सकता है। साथ ही इस पूजन में प्रयोग की जाने वाली पूजन सामाग्री भी श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति द्वारा निशुल्क प्रदान की जायेगी। पूजन अर्चन के पश्चात निशुल्क दरबार लगेगा। जिसमें गुरुजी पंडित विनोद कुमार दुबे जी सिर्फ आवाज सुनकर व्यक्ती के भूत भविष्य वर्तमान तीनों के बारे मे बताकर संबंधित समस्या का समाधान भी निशुल्क बतायेंगे।
इस विशेष निशुल्क दरबार का लाभ उठाने हेतु अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है।
पंजीयन एवं अन्य जानकारी हेतु शाखा कार्यालय
श्री महालक्ष्मी जन कल्यान समिति श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आरपी नगर फेस – 2, निहारिका कोरबा एवं मोबाइल नंबर- 982611738, 9827175984, 9479113255, 9691093478, 9329277386 एवं 9584376141 पर संपर्क कर पंजीयन कराकर निशुल्क दरबार का लाभ लिया जा सकता है।

आपके अपने कार्यक्रम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। 🙏

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button