Korba

टीईटी व पीपीटी परीक्षा 23 जून को।

परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) व पीपीटी परीक्षा 23 जून 2024 दिन रविवार को पूर्वान्ह 09 से 12.15 बजे तथा अपरान्ह 02 बजे से 05ः15 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत प्रथम पाली में 8060 तथा द्वितीय पाली में 10963 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

परीक्षा केंद्रों हेतु ऑब्जरवर्स की नियुक्ति की गई है। जिसमें परीक्षा केंद्र शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई प्रदीप कुमार साहू, आईटी कॉलेज झगरहा हेतु सहायक संचालक उद्यान आभा पाठक, शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज घण्टाघर कोरबा हेतु उद्यान विकास अधिकारी कटघोरा श्री अर्जुन सिंह मरावी, षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा टीपी नगर हेतु सहायक आयुक्त वाणिज्य वित्त-1 संदीप साय, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय दर्री रोड कोरबा हेतु खाद्य निरीक्षण पंकज कुमार बरूआ, कमला नेहरू महाविद्यालय रानी रोड हेतु प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र कोरबा टी. के. राठिया, निर्मला इंग्लिष हायर सेकेण्डरी स्कूल रिसदी हेतु अनु. अधि. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप संभाग बी. पी. चतुर्वेदानी, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल आईटीआई रामपुर हेतु सहायक अभियंता जल संसाधन हिमाचल प्रसाद टोण्डे न्यू ऐरा प्रोगेसिव स्कूल कोरबा हेतु जिला शिक्षा अधिकारी टी. पी. उपाध्याय, पीडब्ल्यूडी शासकीय विद्यालय रामपुर हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी सीमा गौतम नायक, सरस्वती उच्च. माध्य. विद्यालय सीएसईबी कोरबा पूर्व हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा एवं सेवाएं कोरबा एस.पी. सिंह, सेंट विन्सेंट पलोटी स्कूल, पोड़ीबहार, आर.एस.एस. नगर हेतु खाद्य निरीक्षण उर्मिला गुप्ता, ब्लूबर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़ी हेतु सहायक संचालक रेशम बलभद्र भंडारी, एनसीडीसी शासकीय विद्यालय एसईसीएल कोरबा हेतु उप संचालक सांख्यिकी एम.एस. कंवर, डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा हेतु सहायक अभियंता गृह निर्माण मण्डल कांशी पैकरा, कैरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापार बाजार कोरबा हेतु उप संचालक पंचायत जुली तिर्की, डीडीएम पब्लिक स्कूल टीपी नगर कोरबा हेतु सहायक अभियंता क्रेडा कोरबा दीपक साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिषन रोड हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अनिल कुमार बच्चन, गायत्री उच्च. माध्य. विद्यालय रानी रोड कोरबा हेतु पशु चिकित्सा सहा.शल्यज्ञ डॉ0 सोहम गुर्जर, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामढ़ी कोरबा हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास कटघोरा मनोज अग्रवाल, ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल मिषन रोड कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई यामिनी देवांगन, निर्मला हायर सेकेण्डरी स्कूल कोसाबाड़ी हेतु सहायक श्रमायुक्त राजेष आदिले, डाइट कोरबा हेतु कार्यपालन अभियंता गृह निर्माण मण्डल कोरबा आर. के. दन्देलिया, अग्रसेन पब्लिक स्कूल, दर्री रोड कोरबा हेतु सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी कोरबा सुरेश पाटले, प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांध कोरबा पी. के. टोप्पो, लायंस इंग्लिश हा. से. स्कूल आदर्श विहार टीपी नगर कोरबा हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, लायंस इंग्लिश हाई स्कूल सीतामणि कोरबा टी. आर. कश्यप, कोरबा कम्प्युटर कॉलेज बुधवारी हेतु सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तंवर, बिकन इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व हेतु निरीक्षक विधिक माप विज्ञान कोरबा पालसिंह डहरिया, बिकन इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल एसईसीएल कोरबा हेतु खाद्य अधिकारी घनश्याम सिंह कंवर, सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार हेतु सहायक अभियंता हसदेव बरॉज एस. एन. साय, विद्युत गृह हा. से. स्कूल क्र. 01 कोरबा पूर्व अनु. कृषि अधिकारी कोरबा राजेश कुमार भारती तथा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रूमगढ़ा कोरबा हेतु फूल सिंह कंवर को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी ऑब्जर्वर्स को दोनों पालियों की परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व गोपनीय सामग्री प्राप्त करने तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् गोपनीय सामग्रियों को शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!