कोरबा

टोल नाका पर दबंगई,नाका कर्मियों पर चढ़ाई कार…

हत्या का प्रयास, बलवा का मामला दर्ज

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.12.2022 को दोपहर 02:00 बजे लगभग किया कंपनी के कार क्र. सीजी 27 एल 9100 तथा बलेनो कार क्र. सीजी 27 एन 7013 में सवार कुछ लोग अम्बिकापुर तरफ से कटघोरा की ओर जाते समय टोल नाका चोटिया में टोल टैक्स देने की बात को लेकर ड्युटी में तैनात टोल नाका के कर्मचारी सोनू सिंह और फरमान खान के साथ अश्लील गाली गलौच कर वाद विवाद एवं झूमा झटकी करने लगे। इस पर टोल नाका के मैनेजर राजेश सरदार के द्वारा समझाईश दिया गया कि आप लोग टोल टैक्स या नगद राशि भुगतान कर आगे निकल जाईये आप टोल टैक्स की छूट की श्रेणी में नहीं आते । समझाने के बावजूद किया कार में सवार एक लड़के ने हमारे कार का पूरे छत्तीसगढ में कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगता है कहते हुए वह तथा उसके अन्य चार साथी गाली गलौच कर देख लेने की धमकी देते हुये अपने हाथों से बेरिकेट को उठाकर कार को आगे बढ़ाया जिसपर टोल नाका का स्टाफ सोनू सिंह तथा फरमान खान किया कार के सामने आकर कार को रोकने का ईशारा किये किंतु किया कार क्र. सीजी 27 एल 9100 का चालक सिद्धार्थ श्रीवास्तव हत्या करने की नीयत से गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर फरमान खान के उपर अपनी कार चढा दिया जिससे फरमान खान के छाती एवं पैर में चोट आई है। कटघोरा की ओर भाग रहे दोनों कार चालकों के संबंध में कटघोरा थाना प्रभारी एवं डायल 112 को राजेश ने सूचना दी।

इस मामले में बांगो पुलिस ने राजेश की रिपोर्ट पर सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं उसके चार अन्य साथियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास बलवा और धमकी के अपराध में धारा 307,147, 149, 294, 323, 506 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

फोन के माध्यम सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचित कर डायल 112 की टीम तथा थाना बांगो के स्टाफ को उक्त दोनो वाहनों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन देवांगन के नेतृत्च में टीम रवाना किया गया। डायल 112 द्वारा उक्त वाहनों का पीछा करते हुये बताया गया कि दोनो वाहन नेशनल हाईवे 130 को छोड़कर ग्राम हड़मोंड़ से जटगा की ओर भाग रहे हैं। डायल 112 तथा थाना बांगो की टीम द्वारा उक्त दोनो कारों का पीछा कर ग्राम घुमानीडांड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त दोनो वाहनों में सवार आरोपी 01. सिद्धार्थ श्रीवास्तव, 02. तनिष्क शर्मा, 03. शुभम दुआ, 04. सूर्यदेव मरावी एवं 05. नितेश सिंह उर्फ सानू सभी निवासी कोण्डागांव छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, सउनि कुंवर साय पैकरा, सउनि रामनारायण रात्रे, सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार आरक्षक रजत कैवर्त, ईतवार सिंह, डायल 112 आरक्षक संजीव कंवर, का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button