कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में ठेकेदार के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सोने चांदी की जेवरात सहित लाखों रुपए का सामान पार कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार कोरबा सिटी कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग पर एक ठेकेदार का परिवार निवास करता है। बताया जा रहा हैं कि ठेकेदार का पूरा परिवार 2 दिन के लिए बाहर घूमने के लिए गया हुआ था। इसी बात का फायदा उठाकर चोर उनके घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिवार जब घूमकर वापस आया, तब घर में चोरी का पता चला। इसके बाद तुरंत उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा डीवीआर सहित घर से नगदी रकम और सोने-चांदी के लाखों का सामान गायब है। डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल की जांच की। फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है