मुंगेली,02 नवंबर (ट्रैक सिटी) विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्य में लगे जिले के अधिकारी-कर्मचारी तथा मतदान दलों के डाकमत पत्र से मतदान के लिए 03 सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि जिले के ऐसे मतदाता, जो मतदान दिवस के दिन चुनाव कार्य में सेक्टर अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, पुलिसकर्मी, होमगार्ड, अनिवार्य सेवा में संलग्न कर्मचारी, रूट प्रभारी, वाहन चालक, हेल्पर, क्लीनर, विडियोग्राफर तथा अन्य निर्वाचन कार्य में तैनात है, उनके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याालय करही, मुंगेली में सुविधा केंद्र बनाया गया है।
इसी तरह निर्वाचन कार्य में लगे अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा मतदान दलों को डाकमत पत्र से मतदान के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली और बी. आर. साव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। बता दें कि डाक मत पत्र से मतदान के लिए जिले में 03 सुविधा केंद्र बनाएं गए है। इन सुविधा केंद्रों में 08 से 10 नवंबर को सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।