गरियाबंद,03 नवम्बर (ट्रैक सिटी) भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान दल में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवेदन उपरांत डाक मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्रों पर मतपत्र जारी कर मतदान प्रक्रिया संपादित किया जायेगा। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 54 राजिम एवं 55 बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के लिए मतदान दल में नियुक्त अधिकारी – कर्मचारियों के लिए निर्धारित स्थान व तिथि निर्धारित की गई है। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए जिले में 05 सुविधा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इनमें 07 नवम्बर को जिले के पुलिस कर्मियों एवं होमगार्ड अधिकारी – कर्मचारियों के लिए कार्यालय रक्षित निरीक्षक (पुलिस गरियाबंद), 09 एवं 10 नवम्बर को जिले के मतदान दल में नियुक्त अधिकारी – कर्मचारियों को शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीएस कॉलेज गरियाबंद इसके अलावा 09 एवं 10 नवम्बर को जिले गरियाबंद के साथ-साथ अन्य जिले के मतदान दल में नियुक्त अधिकारी – कर्मचारियों के लिए मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी तरह 80 प्लस एवं दिव्यांग वर्ग के मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नहीं जा पायेंगे और उन्होंने पूर्व में आवेदन दिया है ऐसे मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा के माध्यम से मतदान दलों द्वारा कराया जायेगा।