कोरबा

डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में ‘औद्योगिक संरक्षा सप्ताह’ सम्पन्न

’’दुर्घटना अब नही करेगी, करमवीर का फिर उपहास, रहेगा अंकित संयंत्रो की दीवारों पर यह इतिहास - डाॅ. सचदेवा’’

 

कोरबा,13 दिसंबर ट्रैक सिटी। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में दिनांक 4 दिसम्बर 2023 को ‘औद्योगिक संरक्षा दिवस’ व दिनांक 4 से 11 दिसम्बर 2023 तक ‘औद्योगिक संरक्षा सप्ताह’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का समापन मुख्य अभियंता डाॅ. हेमंत सचदेवा के अध्यक्षता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, आशीष श्रीवास्तव, संजीव कंसल एवं एल.एन. सूर्यवंशी के गरिमामय आतिथ्य में किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ. सचदेवा द्वारा इस अवसर पर उद्योग में संरक्षा की अपरिहार्यता का उल्लेख कर संरक्षा को जीवन का अंग बनाने हेतु आव्हान किया। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा के नियमों के पालन करने से औद्योगिक दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। डाॅ. सचदेवा ने कविता की चंद लाईनों के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूरक्षा की संक्षिप्त जानकारी दीं।
कारखाना प्रबंधक संजीव कंसल ने कहा की विचलित मन से कार्य करना भी दुर्घटना का एक कारण मोबाईल एवं अन्य व्याकुलता के कारणों से भी बचना जरूरी है। आशीष श्रीवास्तव ने सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने के परिणाम की उदाहरण सहित जानकारी दी। अंजना कुजुर ने पीपीई कीट का महत्व बताया, राजेश्वरी रावत ने कहा की आगे बढ़ने के लिए सुरक्षित राह चुनना ही सबसे बेहतर एवं एल.एन. सूर्यवंशी ने बताया की सुरक्षा मनुष्य का व्यवहारिक स्वभाव है एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करने हेतु आव्हान किया। श्रीमती सुमन सोमानी, संरक्षा अधिकारी ने सप्ताह भर हुई कार्यक्रमों की जानकारी संक्षिप्त में दी।

‘औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह’ के अंतर्गत संरक्षा नारा प्रतियोगिता विषय – ’’शून्य दुर्घटना मेरा लक्ष्य एवं कविता प्रतियोगिता विषय- औद्योगिक दुर्घटना का मूल कारण एवं निदान, पोस्टर प्रतियोगिता विषय – सुरक्षित कार्य प्रक्रिया’’, प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। एवं उपरोक्त प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नानुसार रहाः- नारा प्रतियागिता (अधि.वर्ग.) में पन्ना लाल साहू (प्रथम), रंजना फुटाने (द्वितीय), एवं कविता ठक्कर (तृतीय), नारा प्रतियागिता (कर्म.वर्ग.) में बबुली चैधरी (प्रथम), घनश्याम क्षत्रिय, पवन दास (द्वितीय), एवं मीरा कनेर (तृतीय) एवं नारा प्रतियागिता ठेका कर्म.वर्ग. मे अमिशा बम्बेशवर (प्रथम), रवि कुमार साहू (द्वितीय), एवं शिखा गुप्ता, सुनिल महंत (तृतीय) रहे। कविता लेखन मे (अधि.वर्ग.) में रंजना फुटाने (प्रथम), कविता ठक्कर (द्वितीय), कविता प्रतियागिता (कर्म.वर्ग.) में घनश्याम साहू (प्रथम), हेमन्त वर्मा, घनश्याम क्षत्रिय, (द्वितीय), एवं पवन दास (तृतीय) एवं कविता प्रतियागिता ठेका कर्म.वर्ग. मे महिपाल कैवर्त (प्रथम), होरी दास महंत (द्वितीय), एवं रवि कुमार साहू, (तृतीय) रहे। पोस्टर प्रतियोगिता कर्म.वर्ग. में घनश्याम साहू (प्रथम), हेमन्त वर्मा (द्वितीय), एवं बबुली चैधरी (तृतीय), एवं पोस्टर प्रतियागिता ठेका कर्म.वर्ग. मे रवि कुमार साहू (प्रथम), द्वारिका प्रसाद (द्वितीय), एवं विरेन्द्र राठौर (तृतीय) रहे।

इस अवसर पर डाॅ. सचदेवा ‘औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह’ के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किये गये।

कार्यक्रम का संचालन संरक्षा अधिकारी सुमन सोमानी द्वारा किया गया एवं अधी. अभियंता (संरंक्षा) आर.पी टण्डंन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सुरक्षा सप्ताह के समूचे आयोजन में मुख्य संरक्षा अधिकारी टी.पी सिंह, संरक्षा अधिकारी सुमन सोमानी, अग्नि एवं सुरक्षा अधिकारी प्रकाश देवांगन एवं एस.के. डेविड, विनय कुमार नेताम, महिपाल कैवर्त सहित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button