कोरबा

डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक विधायक निवास हरदीबाजार में आयोजित किया गया।

कटघोरा/ट्रैक सिटी न्यूज- कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा ग्रामीण, कटघोरा नगर, ब्लॉक हरदीबाजार, ब्लॉक दीपका के क्रमशः अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, गोरेलाल यादव, राजीव लखन पाल, पुष्पेन्द्र शुक्ला, श्रीमती मनोरा लकड़ा तथा संगठन द्वारा नियुक्त डिजिटल सदस्यता प्रभारी नवीन सिंह की उपस्थिति में डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक विधायक निवास हरदीबाजार में आयोजित किया गया। अब तक सर्वाधिक डिजिटल सदस्य बनाने के लिए दीपका नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान को सम्मानित किया गया तथा सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया की अपने अपने ब्लॉक अंतर्गत शेष 04 दिनों के अंदर सभी मतदान केन्द्रों में डिजिटल सदस्य बनाए जाने के लिए संगठन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार सदस्य बनाये जाने के लिए संगठन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार सदस्य बनाया जावे। विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने ब्लॉक अध्यक्षों एवं उपस्थित पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि हमारे सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए लोक कल्याणकारी योजनओं के माध्यम से विकास योजना जनता के हित मे चालू किया है। जिसका सभी को लाभ मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी से सभी वर्ग जुड़ना चाहते है। सभी पदाधिकारी पृथक पृथक मतदान केन्द्रों समें सदस्य बनाया जावे। सदस्यता हेतू आयोजित कार्यक्रमों में मैं स्वयं भी अपनी उपस्थिति दर्ज करूंगा। जिला कांग्रेस ग्रामीण द्वारा चलाए जा रहे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सदस्यता एवं सम्मान हेतू जितने भी शॉल एवं श्रीफल की आवश्यकता होगी उपलब्ध कराया जावेगा। कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर अपनी सक्रियता का परिचय देवें। अधिक सदस्य बनाने वाले को सम्मान एवं पुरस्कृत भी किया जावेगा।

इस अवसर पर डॉ. शेख इस्तियाक, पोषक दास महंत, राज जायसवाल, विकास शुक्ला, आकाश शर्मा, श्रीमती प्रशांति सिंह, उत्तम दुबे, निशू तिवारी, आशा देवी, देवेंद्र खरे, भगवती यादव, शांति सिंह, पार्षद रामू कंवर, आदि उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button